नीलम राज शर्मा, पन्ना। पन्ना जिले के बोदा ग्राम में पिछले दो सप्ताह से किसान अपनी जमीन बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। किसान जमीन बचाओ सत्याग्रह के तहत धरने पर बैठे हुए हैं। किसान सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए कंपनी पर जबरन जमीन लेने से नाराज हैं। वहीं जिला प्रशासन पर कंपनी का सहयोग करने का आरोप लगाया है। 

इसे भी पढ़ेः दो महिलाओं के बीच खूनी संघर्ष, जादू-टोना के शक में एक दूसरे पर बरसाए लाठी-डंडे

आंदोलन कर रहे बोदा के किसानों ने कहा कि जेके सीमेंट कंपनी ( JK Cement Company) गांव में सीमेंट फैक्ट्री लगा रही है। हमें जमीन का मुआवजा नहीं मिल रहा है। कंपनी खड़ी फसलों पर जेसीबी चलवाकर उन्हें बर्बाद कर रहे हैं। जमीनों पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। खड़ी फसलों पर जेसीबी चलान से  जबरदस्त जन-आक्रोश है। वहीं जिला प्रशासम भी कंपनी का साथ दे रही है। किसानों ने जबरन जमीन पर कब्जा रोकने की मांग की। किसानों ने कहा कि इसके गंभीर परिणाम प्रशासन को भुगतना होगा।

इसे भी पढ़ेः मध्यप्रदेश में ‘कोरोना’ बेलगामः प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1577 संक्रमित, राजधानी भोपाल में 28 बच्चे पॉजिटिव मिले, प्रदेश के 52 में से 47 जिलों में पहुंचा Corona

पन्ना जिले में सीमेंट फैक्ट्री के आने से पन्ना के लिए बहुत अवसर खुलेंगे लेकिन इन अवसरों के बीच किसी के भी अधिकार का हनन या प्रशासन व कंपनी का दमन कतई उचित नही ठहराया जा सकता है। अगर समय रहते आंदोलन रत किसानों की बातें नही सुनी गई तो इसका खामियाजा भी भुगतना तय होगा।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ‘महाकाल’ के किए दर्शन, ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप किया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus