प्रदीप गुप्ता, कवर्धा/पंडरिया। दीपावली के पहले क्षेत्र के गन्ना किसानों के घर खुशियों की लौ जल उठी है। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया ने किसानों को त्योहारी तोहफा देते हुए 15.99 करोड़ की राशि का भुगतान किया है। यह भुगतान क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक भावना बोहरा और कारखाना के अध्यक्ष एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निरंतर व अथक प्रयासों का परिणाम है। उनके नेतृत्व में गन्ना विक्रेता किसानों को वर्ष 2024-25 का शेष मूल भुगतान 8.36 करोड़ और अतिरिक्त रिकवरी राशि 1.65 करोड़ जारी की गई है।
कारखाना के प्रबंध संचालक यूके कौशिक ने बताया कि राज्य शासन से दो दिन पूर्व ही गन्ना प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया था। आज शनिवार को प्रशासनिक अवकाश के बावजूद विशेष व्यवस्था कर किसानों को यह अतिरिक्त भुगतान किया गया। सहकारिता मंत्री, सचिव और पंजीयक सहकारिता विभाग की संवेदनशीलता के कारण यह राशि दीपावली से पहले किसानों तक पहुंच सकी है।


भुगतान की इस सौगात से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। अब किसान अपने परिश्रम की कमाई के साथ दीपावली पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मना सकेंगे। किसानों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रति आभार व्यक्त किया है।