शेख आलम, धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ छाल क्षेत्र के सिथरा खेतमार जंगल किनारे ग्रामीण को सुबह खेत जाने समय जंगल में हिरन के दो नन्हें बच्चे नजर आए, जिन्हें वह अपने घर ले आया. चारा-पानी खिलाने के साथ ही हिरन का बच्चा मिलने की जानकारी संबंधित बीटगार्ड को दी गई. वन अमले ने तत्काल ग्रामीण के घर पहुंचकर हिरन के बच्चों को अपने संरक्षण में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत छाल रेंज के सिथरा खेतमार जंगल मे सिथरा गांव निवासी थानजीत राठिया को सुबह खेत की ओर जाने के दौरान जंगल में हिरन के दो मासूम बच्चे नजर आए. दोनों को सुरक्षा की दृष्टि से उठाकर किसान अपने घर लाकर दूध-पानी के साथ चारा खिलाया.
इसे भी पढ़ें : Video : Shane Warne ने 1993 में फैंका था ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’, आज तक कोई नहीं कर पाया ऐसा…
हिरण के नन्हें बच्चे मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े. इधर हिरण के बच्चे मिलने की सूचना पर वन अमला थानजीत राठिया के घर पहुंच गया और उससे पूरी जानकारी लेकर अपने आलाधिकारियों के निर्देशानुसार छाल रेंज ले जाया जा रहा है. बताया जा रहा है नन्हें हिरण करीब सप्ताह भर के हैं, जिन्हें फिलहाल वन अधिकारी-कर्मचारियो के संरक्षण में रखा गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक