अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज प्रदेशभर के किसान हुंकार भरेंगे। भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान जुटेंगे। किसान शक्ति शंखनाद, ग्राम सभा से विधानसभा तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें जिला और तहसील स्तर से किसान शामिल होंगे।

लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर सरकार से मांग करेंगे। मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय ग्राउंड पर बड़ा कार्यक्रम होगा। कई मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानी से संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए विधानसभा का सात दिवसीय विशेष सत्र भी बुलाए गए हैं।

किसानों की मांगों में मौसम की मार से हुए नुकसान की भरपाई के लिए भावांतर, मुआवजा, डिफ़ॉल्टर किसानों का ब्याज माफ कर खाद-बीज दिए जाने शामिल है। मुख्यमंत्री कृषि पंप अनुदान योजना जल्द चालू हो, बिजली समस्या समाधान कैम्प लगाकर किसानों की समस्याएं दूर की जाए। प्रदेश के सभी गोपालक किसानों को 900 रुपए प्रति माह दिया जाए। योजनाओं के नाम पर किसानों के साथ होने वाली लूट बंद हो सके। राजस्व के प्रकरणों का पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर शीघ्र निराकरण किया जाए आदि मांग शामिल हैं।

भोपाल में किसानों के बड़े प्रदर्शन को देखते हुए आज ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। सुबह 8 बजे से एमवीएम की ओर जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्सन रहेगा।

ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
डीबी सिटी तिराहे से जेल मुख्यालय होकर कंट्रोल रूम की ओर जाने वाले वाहन मैदा मिल, सुभाष आरओबी, प्रभात चौराहा होकर पुराने भोपाल जा सकेंगे। टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी- बड़ी बसें अपेक्स बैंक, मेन रोड-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैदा मिल, सुभाष नगर आरओबी, प्रभात चौराहा, बोगदा पुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए जा सकेंगी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी-बड़ी बसें भारत टॉकीज से पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष आरओबी, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए जाएंगी।

Read More: MP में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले सियासत जारी: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यात्रा पर कसा तंज, गुजरात चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus