किसानों के लिए सरकार ने एक योजना बनाई है. किसानों को करोड़ो रुपये जीतने का मौका मिल रहा है. इसके लिए 10 अगस्त तक ये काम करना होगा. किसानों को सरकार की अलग-अलग योजनाओं का फायदा उठाने के लिये ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ (Meri Fasal Mera Byora) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कृषि और किसान कल्याण विभाग हरियाणा सरकार के ट्वीट के मुताबिक, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 10 अगस्त 2023 तक अपनी सारी जमीन का रजिस्ट्रेशन करना है. ऐसे करने पर किसानों को 100 रुपये मिलेंगे.

‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल के जरिए किसानों को उनकी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने की सुविधा, सरकारी योजनाओं की जानकारी, अनुदान और सब्सिडी का लाभ और फसल नुकसान मुआवजा दिया जाता है.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसान खुद या CSC सेंटर पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. पंजीकरण करवाने के लिए किसान को अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, जमीन के कागज, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी.

कैसे मिलेगा करोड़ों का इनाम जीतने का मौका?

किसानों को करोड़ों रुपये का इनाम जीतने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी सारी जमीन का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान जिला और ग्राम स्तर पर लक्की ड्रॉ द्वारा करोड़ों रुपये के इनाम पा सकते हैं. ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ मोबाइल ऐप से घर बैठे फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करें.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें