रोहित कश्यप, मुंगेली– मुंगेली में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है, जहां धान का उठाव नहीं होने और बारदाने की कमी की वजह से कुछ केंद्रों में धान की खरीदी बंद हो गई थी, खबर प्रकाशित किए जाने के बाद इन केंद्रों में तेजी से धान का उठाव किया गया है.
आपको बता दें कि मुंगेली जिले के तेलिया पुरान धान खरीदी केंद्र में धान का उठाव व बारदाने नहीं होने की वजह से सप्ताह भर से इस केंद्र में खरीदी बंद हो गई थी, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. स्थिति यह थी कि धान बेचने केंद्र पहुंचे किसानों को उल्टे पांव लौटना पड़ रहा था.
इस मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाई थी. जिसे संज्ञान में लेकर विपणन अधिकारियों ने यहां तेजी से धान का उठाव करवाया और बारदाने भी उपलब्ध करवाये गए. जिसके बाद अब यहां सुचारू रूप से धान खरीदी प्रारंभ कर दी गई है.