बारिश की बूंदे पड़ने के बाद से फलों का रंग गहरा लाल होने लगा है. रसीली मीठी स्वादिष्ट फल लीची के लिए प्रसिद्ध बिहार में मौसम के बदलते ही किसानों के चेहरें में खुशी साफ देखी जा सकती है. बता दे कि बिहार के तापमान में भारी गिरावट हुई है जिससे वहां का मौसम लीची जैसे फलों के लिए मस्त हो गया है.

कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि अप्रैल महीने में तापमान बढ़ने से लीची के छिलके फटने लगे थे, लेकिन मौसम के करवट लेते ही हुई इस बारिश से लीची को लाभ हुआ है. प्रोफेसर एस के सिंह बताते हैं कि बिहार के अधिकांश इलाके में बारिश होने की वजह से तापमान में कमी आई है, वातावरण नम हो गया है, जिसकी वजह से बिहार में मशहूर शाही प्रजाति के लीची के फल में लगभग सभी जगह गाढ़ा लाल रंग विकसित हो गया है.

इसे भी देखे – यहां हो रही पीले तरबूज की खेती… किसान खुश, खाने वालों के लिए भी हैं खूब फायदेमंद…

लीची में फूल आने से लेकर फल की तुड़ाई के मध्य मात्र 40 से 45 दिन का समय मिलता है, वैज्ञानिकों का मानना है कि लीची की सफल खेती में इसकी दो अवस्थाएं अति महत्वपूर्ण होती है, पहला जब फल लौंग के बराबर के हो जाते हैं, जो की निकल चुकी है एवं दूसरी अवस्था जब लीची के फल लाल रंग के होने प्रारंभ होते हैं.

immature litchi in muzffarpur orchards

कृषि वैज्ञानिक बताते है कि इस समय फल छेदक कीट के आक्रमण की संभावना बढ़ जाती है यदि बाग का ठीक से नहीं प्रबंधन किया गया तो भारी नुकसान होने की संभावना बनी रहती है, किसानों को कीटों से फलों को बचाने की भी सलाह दिये है. कीट के नियंत्रण के लिए दवा का छिड़काव अनिवार्य है. लीची में फल छेदक कीट का प्रकोप कम हो इसके लिए आवश्यक है की साफ -सुथरी खेती को बढ़ावा दिया जाय.

muzaffarpur litchi garden

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कहीं कहीं पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस पास पहुंच गया था, जिसकी वजह से फल के छिलकों पर जलने जैसा लक्षण दिखाई देने लगा था, धूप से जले छिलकों की कोशिकाएं मर गई थीं, अब जब की फल के गुद्दे का विकास अंदर से हो रहा है तो छिलके जले वाले हिस्से से फट जा रहे हैं. इस तरह से लीची के जो भी फल फट रहे हैं उसका समाधान ओवर हेड स्प्रिंकलर ही है.

Government Job: महिलाओं को नौकरी से पहले भरना होगा No Makeup Bond

फल के फटने के बहुत से कारण हैं मशहूर शाही लीची के फलों की तुड़ाई 20-25 मई के आस पास करते हैं, वैज्ञानिकों का कहना है कि फलों में गहरा लाल रंग विकसित हो जाने मात्र से यह नहीं समझना चाहिए की फल तुड़ाई योग्य हो गया है, फलों की तुड़ाई फलों में मिठास आने के बाद ही करनी चाहिए.

इसे भी देखे -गर्मी में ऐसे उगाए मिल्की मशरुम और कमाए अधिक मुनाफा