शाजापुर। किसान की चारों तरफ मुसीबत ही मुसीबत है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान किसान बैंकों में अपने रुपए निकालने आ रहे हैं तो उन्हें घंटों तक लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ रहा है. भीड़ ज्यादा हो जाए तो अधिकारी और पुलिस का डर सता रहा है. ऐसे में घंटों कतार में लगने के बाद भी किसान बिना रुपए लिए घर लौट रहे हैं. इसका एक नजारा शाजापुर जिले में देखने को मिला. यहां किसानों ने पैसे के लिए रविवार की रात बैंक के बाहर ही बिस्तर लगा लिया, ताकि आज सोमवार को पैसा मिल सके.

माममा जिले के कालापीपल के ग्राम नांदनी में बैंक ऑफ इंडिया बैंक के बाहर किसानों ने रविवार अवकाश के बाद सोमवार को बैंक खुलने का इंतजार में रात में ही बैंक के बाहर बिस्तर लगा कर सो गए. जहां कई किसानों ने पत्थर, पासबुक व अन्य सामग्री रखकर अपना नंबर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गोलो में रख दिया.

इसे भी पढ़ें : एमपी के इस जिले में अनलॉक शुरु, जानिये किसे मिली राहत और किस पर रहेगी पाबंदियां

बता दें कि बैंक में स्टाफ व भुगतान काउंटर की कमी से किसानों को भुगतान नहीं हो पा रहा है. वहीं बैंक के सामने बिस्तर लगाने वाले परेशान किसानों का कहना है कि वे पिछले 6 दिनों से अपने पैसे निकालने के लिए परेशान हैं, उनका कहना है कि दिन में आने पर टोकन पूरे हो जाते हैं, लाइन में लगते हैं तो पता चलता है कि लिंक फेल हो जाती है.

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर मामला : आरोपी राकेश शर्मा को लेकर जबलपुर पहुंची पुलिस, सीन को कराया रिक्रिएट

किसानों ने बताया कि उन्हें पैसों की बहुत जरूरत है जिसके चलते रविवार रात को ही यहां पर बिस्तर लगा लिया, ताकि सुबह जल्दी टोकन मिल सके.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें