किसान भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के बैनर तले पशुओं को लेकर मंगलवार को अंबाला शहर की नई अनाज मंडी पहुंच गए। इस दौरान ट्रालियों को गुब्बारों से सजाकर उनमें पशुओं को बैठाकर किसान पहुंचते दिखाई दिए।
इसके साथ ही यहां पर किसानों का एकत्रित होना शुरू हो गया है। जिले के विभिन्न हिस्सों से किसान पशुओं को अपने साथ लेकर आ रहे हैं ताकि पशुओं को नई अनाज मंडी में छोड़ा जाए.
यह दूसरी बार है जब किसान पशुओं को सड़कों से पकड़कर अपने साथ प्रशासन के दर पर छोड़ने के लिए लाए हैं। इससे पहले भी एक बार किसानों ने सैकड़ों पशुओं को डीसी कार्यालय के सामने छोड़ा था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में बैठकर बुलाकर पशुओं को गोशालाओं में भिजवाया था।
अब दोबारा से किसान पशुओं को लेकर आए हैं तो प्रशासन ने अधिकारियों की बैठक बुला ली है। इसके साथ ही नई अनाज मंडी में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि भाकियू शहीद भगत सिंह से जुड़े किसान नेताओं का कहना है कि प्रशासन को बार-बार कहा जा रहा है कि सड़कों और खेतों से बेसहारा पशुओं को हटाएं। यह पशु सड़कों पर लोगों की जान ले रहे हैं साथ ही किसानों की फसलों को भी उजाड़ रहे हैं। अब किसानों ने एक तरफ से पशुओं से भरी ट्रालियां मंडी में खड़ी कर दी हैं तो वहीं दूसरी तरफ विरोध करने के लिए दर बिछाकर बैठ गए हैं।
- चुनाव प्रचार के दौरान अलग अंदाज में नजर आईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, लोगों को आलू दम बनाकर खिलाया, देखें वीडियो …
- महाकुंभ 2025ः किन्नर अखाड़े से निष्कासित लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी के पैसे देने को लेकर किया बड़ा दावा, बताई चौंकाने वाली सच्चाई
- पिकनिक मनाने आई छात्रा की 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत, वॉटरफॉल देखने के दौरान हुआ हादसा घबराकर भागे स्टूडेंट्स
- BSNL निविदा में धोखाधड़ी : चिप्स ने मेसर्स दिनेश इंजीनियरिंग के खिलाफ FIR के दिए निर्देश, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से जुड़ा है मामला
- न्यायधानी में फिर हुई चाकूबाजी: दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया