चंडीगढ़, पंजाब। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित अन्य मांगों को लेकर पंजाब में किसान आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जिसके कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान पंजाब रूट की ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हो गई. फिरोजपुर रेलवे जोन को 5 ट्रेनें कैंसिल, 8 रिशेड्यूल और 2 शॉर्ट टर्मिनेट करनी पड़ी. किसान आंदोलन के कारण पंजाब की तरफ जाने वाली 6 ट्रेनों को रविवार को रद्द करना पड़ा. इनमें दो पैसेंजर और शताब्दी, पश्चिम एक्सप्रेस और सद्भावना एक्सप्रेस शामिल हैं. इन ट्रेनों में हर रोज हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जब विभाग को पंजाब में किसानों के आंदोलन से रेलवे ट्रैक बाधित होने की संभावना होने की सूचना मिली, तो उन्होंने उस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया, ताकि यात्री बीच रास्ते में न फंस जाएं.

अलग-अलग स्टेशनों पर रोकी गई ट्रेनें

पंजाब रूट की विभिन्न ट्रेनों को लुधियाना, जालंधर सहित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर रोका गया. पठानकोट-दिल्ली, चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस को जालंधर में रोका गया, तो नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी और कटिहार एक्सप्रेस को लुधियाना में खड़ा कर दिया गया. इस दौरान यात्री परेशान होते रहे. चंडीगढ़ से अमृतसर के बीच चलने वाली पश्चिम एक्सप्रेस 3.25 पर चंडीगढ़ से रवाना होती है. हजारों लोग रोज इस ट्रेन से सफर करते हैं. रविवार को यह ट्रेन रद्द रही. पंजाब में किसान आंदोलन के चलते चंडीगढ़ से दो पैसेंजर, शताब्दी एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस और पश्चिम एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के कुलपति को रोगी के गंदे गद्दे पर सोने को किया मजबूर, VC ने CM को भेजा इस्तीफा

करीब आधा दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित

पठानकोट में भी किसान जत्थेबदियों के सदस्य रेलवे ट्रैक पर बैठे, तो जालंधर-जम्मूतवी रेल सेक्शन पर लंबी ट्रेनों का आवागमन रुक गया. करीब आधा दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.