अमित पांडेय, सीधी। जिले में अतिवृष्टि और प्राकृतिक आपदा से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का मुद्दा अब राजनीतिक रंग ले चुका है। विपक्षी कांग्रेस ने इसे हथियार बना लिया है और सड़कों पर उतरकर सरकार को घेर रही है। वहीं सत्ताधारी भाजपा इसे कांग्रेस की नाकामी बताकर पलटवार कर रही है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित विथिका भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों किसान धरने पर बैठ गए।
धरने की शुरुआत तीखी नोकझोंक से
किसान तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने पहुंचे, लेकिन तहसीलदार के इनकार करने पर बवाल हो गया। कमलेश्वर पटेल ने SDM पर जमकर भड़ास निकाली और कलेक्टर के न आने पर नाराजगी जताई। मंच से उन्होंने चेतावनी दी कि अगर धरना जारी रहा तो पूरे जिले में आंदोलन उग्र हो जाएगा। अंत में ADM को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें फसल नुकसान का सर्वे कर तुरंत मुआवजा देने की मांग की गई। धरने में कांग्रेस नेता, किसान और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कमलेश्वर पटेल के गंभीर आरोप
धरना स्थल पर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सरकार और जिला प्रशासन पर करारे हमले बोले। उन्होंने कहा, “जिले भर में किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, लेकिन अब तक मुआवजा तो दूर, सर्वे तक शुरू नहीं हुआ। पटवारी गांवों में नहीं पहुंचे। सरकार ने कोई नोटिफिकेशन तक जारी नहीं किया। किसानों का धैर्य जवाब दे रहा है। एक सप्ताह में ठोस कार्रवाई न हुई तो कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी और सोई हुई सरकार को जगाएगी।
दूसरी तरफ सीधी-सिंगरौली के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कांग्रेस की 18 महीने की सरकार को ‘एक्सीडेंटल’ बताते हुए कहा, “कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी है, इसलिए यही करेंगे। हमारी सरकार किसानों के साथ खड़ी है। जो नुकसान हुआ, उसका पूरा मुआवजा दिया जाएगा।”
सिंगरौली संभाग के विभिन्न जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि से धान, उड़द, मूंगफली सहित कई फसलें चौपट हो गईं। किसान राहत की आस में हैं, लेकिन सर्वे और मुआवजे में देरी से गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस इसे भुनाने में जुटी है, जबकि भाजपा इसे पुरानी सरकार की नाकामी बता रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

