रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए आज ‘न्याय’ का दिन है. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के किसानों, भूमिहीनों और पशुपालकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 सौ करोड़ रुपए से अधिक राशि का वितरण करेंगे. इसके अलावा पहली बार राजधानी के अलावा जिला मुख्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन कर हितग्राहियों को राशि का वितरण किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान उत्पादक किसानों को दी जाने वाली इस साल की पहली किस्त का वितरण 21 मई को होगा. अबकी बार किसानों को जिलेवार राशि दी जाएगी. राशि देने के लिए जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में उन्हीं जिलों के बड़े नेता, विशेषकर मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. जिला स्तरीय कार्यक्रम में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 की प्रथम किस्त के रूप में करीब 1700 करोड़ रुपए किसानों के खाते में अंतरित किए जाएंगे. इस योजना के तहत बीते 2 वर्षों में किसानों के खाते में 12 हजार 209 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. 

इसी तरह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 3.55 लाख से अधिक भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रति हितग्राही 7000 रुपए सालाना के हिसाब से 71.08 करोड़ रुपए का अंतरण किया जाएगा. इसके अलावा गोधन न्याय योजना के तहत पशु पालकों, गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को गोबर खरीदी के भुगतान के तौर पर 13 करोड़ 31 लाख रुपए का अंतरण किया जाएगा.

राज्य शासन द्वारा जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि तय किए गए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री, विधायक, निगम-मंडल और आयोग के अध्यक्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. जिले के सभी विधायक तथा जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी क्रम में कोण्डागांव में विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, गरियाबंद में राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, नारायणपुर में छग हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप मुख्य अतिथि होंगे.

इसी तरह गृहमंत्री तामध्वज साहू और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, कबीरधाम में वनमंत्री मोहम्मद अकबर, रायपुर में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, कोरबा में राजस्व मंत्री जयसिंह अवयवाल, बालोद के कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला मेडिया, रायगढ़ के कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, सूरजपुर के कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजनांदगांव के कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत और बस्तर के कार्यक्रम में उद्योग मंत्री कवासी लखमा मुख्य अतिथि होंगे.