जालंधर. सही समय में धान खरीदी नहीं होने के कारण किसानों में रोष बढ़ता ही जा रहा है. किसान लगातार प्रदर्शन के मूड में आते नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि उन्होंने नेशनल हाईवे में कई जगह धरना दिया हुआ. इन सभी के बीच आज सबसे महंगा टोल प्लाजा भी फ्री कर दिया गया है और आगे आने वाले दोनों में प्रदर्शन की चेतावनी भी दिए गई है.

पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा आज फिर फ्री होगा. भारतीय किसान मजदूर यूनियन पंजाब के अध्यक्ष दिलबाग सिंह गिल ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि किसानों को हो रही दिक्कतों के विरोध में 20 अक्टूबर को नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा फ्री किया जाएगा. इसके पहले भी कई टोल प्लाजा को फ्री कराया गया था.

आगे की रणनीति

आगे की रणनीति के लिए किसनो के कहा कि

21 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे फगवाड़ा शुगर मिल चौक भारती किसान यूनियन दोआबा के तरह इकट्ठा होंगें. हजारों किसानों की तरफ धान से भरी ट्रॉलियां लेकर आए और सरकार के खिलाफ अनिश्चित काल के लिए नेशनल हाईवे को जाम किया जाएगा. इस ऐलान से लोगों की चिंता बढ़ गई है और अब किसान नाराजगी जता रहे हैं.