नई दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. ऐसे में नोएडा, गाजियाबाद के बॉर्डर पर सुबह से ही ट्रैफिक जाम लगना होना शुरू हो गया है. किसान के धरना प्रदर्शन को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर मालवाहक वाहनों के नो एंटी के समय में बदलाव किया गया है.
दिल्ली के सभी बॉर्डर और किसान चौक समेत अन्य जगहों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा-व्यवस्था काफी पुख्ता कर दी गई है. पुलिस इन रास्तों से आने-जाने वाली हर एक गाड़ी चेक करने के बाद ही आगे जाने दे रही है. चेकिंग की वजह से यातायात काफी धीमी गति से चल रहा है. NH9 पर भी बेरिकेडिंग कर दी गई है, इसकी वजह से गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक काफी स्लो हो गया है.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक में कुछ बदलाव किए हैं और लोगों को कुछ मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी है. प्रदर्शन को देखते हुए चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है. पुलिसकर्मियों के साथ अर्धसैनिक बल तैनात हैं और वज्र वाहन की तैनाती की गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न सीमा प्रवेश बिंदुओं पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी को भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.’
“धारा 144 लागू, सभी बॉर्डर सील”
नोएडा के DIG, शिवहरि मीणा ने कहा, “धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है. सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था की गई है. हम किसानों से बातचीत कर रहे हैं…सभी वाहनों की भी जांच की जा रही है…”
यहां लग सकता है भारी जाम
दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, गुरुवार को सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर भारी यातायात होने की आशंका है. यात्रियों से कहा गया है कि वे अपनी यात्रा टाल दें या तदनुसार योजना बनाएं..
इन रास्तों से बचने की सलाह
किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. गोलचक्कर सेक्टर-15, रजनीगंधा चौक, सेक्टर- 6 चौकी, झुंडपुरा चौक, सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौक और हरौला चौक पर यातायात डायवर्जन रहेगा. वहीं संदीप पेपर मिल से हरौला चौक होकर गोलचक्कर चौक होकर जाने वाला यातायात रोहम मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सेक्टर-10 से गोलचक्कर या अशोक नगर होकर गंतव्य को जाएगा.