सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. पिछले 27 दिनों से अपनी मांगो को लेकर आंदोलनरत किसानों की आज सरकार से बैठक हो रही है. नवा रायपुर किसान प्रतिनिधि मंडल के साथ मंत्रियों की बैठक जारी है. यह बैठक मंत्री रविंद्र चौबे के निवास में रखी गई है. आंदोलनरत किसान प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगो को लेकर यहां चर्चा कर रहे हैं. 7 किसान संगठनों के प्रतिनिधिमंडल चर्चा कर रहे हैं.
बता दें कि यह पूरा मामला जमीन अधिग्रहण का है. मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री शिव डहरिया और वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू के साथ किसान चर्चा कर रहे हैं. बीते 27 दिनों से नवा रायपुर में प्रभावित किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि किसानों का आंदोलन अब खत्म हो सकता है.