शंभू बॉर्डर में डटे हुए किसानों ने आखिरकार अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया। इस प्रदर्शन के बंद होते ही अब नियमित रूप से ट्रेन चलने लगी हैं। यात्रियों को यह एक बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही रेलवे विभाग भी राहत की सांस लिया है।

अब रेलवे की तरफ से रेल गाड़ियों को फिर से रेगुलर करने की घोषणा कर दी है। मंगलवार को पूर्ण रूप से रेल गाड़ियों को रेगुलर कर दिया जाएगा। इस संबंध में रेलवे की तरफ से सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। लंबे समय बाद रेलवे का सही तरीके से परिचालन होने के कारण अब पंजाब में दौड़ने वाली ट्रेनों से यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी। शंभू बॉर्डर में किसान आंदोलन ने यात्रियों की बड़ी परेशानी बढ़ा दी थी।

शंभू बॉर्डर पर रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों के कारण हर दिन कई गाड़ियों का परिचालन अलग समय में हो रहा था, वहीं कहीं गाड़ियां रद्द भी हो रही थी जिनके कारण लोगों को बड़ी दिक्कत हो रही थी। किसानों के इस आंदोलन के कारण अब तक रेलवे विभाग को भी बड़ा नुकसान हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H