ग्रेटर नोएडा. अखिल भारतीय किसान सभा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया. सभा ने 18 जुलाई को प्राधिकरण पर महापंचायत करेगी. सभा का कहना है कि 24 जून को हुए समझौते का पालन नहीं किया गया है. उनके साथ वादाखिलाफी की गई है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और किसानों के बीच 24 जून को हुए समझौते के अनुसार हाई पावर कमेटी गठित की जानी थी. इस कमेटी को 15 जुलाई तक किसानों के मुख्य मुद्दों पर फैसला लेना था. प्राधिकरण के अधिकारियों ने 6 जुलाई को किसान सभा को अवगत कराया कि शासन ने हाई पावर कमेटी के गठन से इनकार कर दिया है. इसको लेकर किसान सभा ने शुक्रवार को ग्राम कमेटियों की बैठक ग्राम साकीपुर में प्रमोद भाटी के फार्म हाउस पर बुलाई.

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रूपेश वर्मा ने मीडिया से कहा कि शासन ने हाई पॉवर कमेटी के गठन से इनकार किया है. शासन और प्राधिकरण ने अपने लिखित वादे से मुकरा है. वर्मा ने कहा कि 18 जुलाई को हजारों की संख्या में किसान प्राधिकरण पर महापंचायत करेंगे.