लखीमपुर खीरी. भारतीय किसान यूनियन (BKU) पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसानों ने लखीरपुर खीरी कूच करने का ऐलान किया है. बीकेयू के किसान नेता एसकेएम के बैनर तले लखीमपुर खीरी के लिए कूच करेंगे.
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पंजाब के नेताओं ने एक बार फिर लखीमपुर खीरी कूच करने का ऐलान किया है. इसके लिए किसानों का दस्ता 4 मई को पंजाब से रवाना होगा. किसान संगठन एसकेएम के बैनर तले 5 मई को लखीमपुर खीरी जाएंगे. ताकि पिछले साल लखीमपुर खीरी में मारे गए गए किसानों को न्याय दिला सकें.
बीकेयू पंजाब के महासचिव हरिंदर सिंह लाखोवाल ने कहा है कि लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों को अभी तक न्याय नहीं मिला है. उन्हें न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है. बता दें कि 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुरी खीरी में हुई हिंसक घटना में चार किसानों को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ तथाकथित रूप से चार किसानों को कुचल दिया था. इस घटना में कुल आठ लोगों की मौत हुई थी, जिनमें एक पत्रकार भी शामिल था.
इसे भी पढ़ें – लखीमपुर खीरी हिंसा : मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने पर SKM ने कहा- सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद
इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को फरवरी, 2022 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दी थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जमानत को रद्द कर दिया. साथ ही आशीष मिश्रा को सरेंडर करने को कहा था. शीर्ष अदालत के आदेशों के अनुरूप आशीष मिश्रा ने 25 अप्रैल को सरेंडर कर दिया. इस समय आशीष मिश्रा जेल में हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट को फिर से सुनवाई करने को कहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक