चंडीगढ़. पंजाब के किसान ‘प्रधानमंत्री किसान निधि योजना’ (Pradhan Mantri Kisan Nidhi Yojana) से बाहर हो गए हैं। इसके तहत अब इन किसानों को केंद्रीय योजना के तहत मिलने वाली 6 हजार रुपए की आर्थिक राशि नहीं मिल सकेगी।

बताया जा रहा है कि जो किसान इस योजना से बाहर हुए हैं, वे केंद्रीय योजना की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं। आपको बता दें कि 31 अगस्त 2022 को केंद्रीय कृषि मंत्री नरिंदर तोमर ने पंजाब सरकार से इस योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों की नए सिरे से समीक्षा करने को कहा था।


प्राप्त विवरण के अनुसार दिसंबर 2019-मार्च 2020 में इस योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या 23,01,313 थी, जो जुलाई 2023 में घटकर 8,53,980 हो गई है। पंजाब के किसानों का कहना है कि केंद्र की मंशा साफ नहीं है, जिसके कारण लाभार्थी किसानों की संख्या में इतनी बड़ी कमी आई है।

यह भी बताया जा रहा है कि जिन किसानों को इस योजना से बाहर रखा गया है, वे इलेक्ट्रॉनिक तौर पर अपना के.वाई.सी. पूरा करने के समर्थ नहीं थे।

Farmers of Punjab out of ‘Pradhan Mantri Kisan Nidhi Yojana’