उत्तर भारत के किसान एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी करने में लगे हैं. इस बार आंदोलन कब शुरू होगा और कैसे केंद्र और पंजाब सरकार को घेरा जाएगा, इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है.

18 किसान संगठनों के नेता सोमवार को चंडीगढ़ में इकट्ठे हो रहे हैं. बैठक के बाद किसान अपनी आगे की रणनीति के बारे में जानकारी सांझा करेंगे. चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में किसानों की बैठक हो रही है. इसके बाद किसान संगठन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलन की जानकारी देंगे.

किसान नेता न्यूनतम मूल्य को लेकर केंद्र सरकार को घेर सकते हैं. किसान नेताओं का कहना है कि किसान आंदोलन के दौरान जो उनसे वादे किए गए गए थे, वो अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं. इसके अलावा किसानों की राज्यों सरकारों से भी कुछ मांगें हैं, जिस पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी जा सकती है.
- न्यायिक मजिस्ट्रेट का 9 साल का बेटा लापता: कुछ घंटों बाद मिला, परिजनों ने की थी इनाम की घोषणा
- बिहार में महागठबंधन विधायक दल की बड़ी बैठक कल, तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में बजट पर सरकार को घेरने की होगी तैयारी
- आखिर क्यों मां..? 2 बेटियों को जमकर पीटा, लोहे के तवे से सिर पर मारा, फिर खुद भी पीया फिनाइल, ढाई साल की मासूम की मौत
- DMF घोटाला : ACB/EOW ने 2 और आरोपी को किया गिरफ्तार, 10 मार्च तक करेगी पूछताछ, दो दिन पहले रानू साहू और सूर्यकांत की हुई थी गिरफ्तारी
- गौतम अडानी ने किया Adani Defence & Aerospace का दौरा, बोले- हमारा उद्देश्य एक मजबूत, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मदद करने के लिए सीमाओं को आगे बढ़ाना है