उत्तर भारत के किसान एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी करने में लगे हैं. इस बार आंदोलन कब शुरू होगा और कैसे केंद्र और पंजाब सरकार को घेरा जाएगा, इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है.

18 किसान संगठनों के नेता सोमवार को चंडीगढ़ में इकट्‌ठे हो रहे हैं. बैठक के बाद किसान अपनी आगे की रणनीति के बारे में जानकारी सांझा करेंगे. चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में किसानों की बैठक हो रही है. इसके बाद किसान संगठन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलन की जानकारी देंगे.

चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में किसानों की बैठक हो रही है
किसान नेता न्यूनतम मूल्य को लेकर केंद्र सरकार को घेर सकते हैं. किसान नेताओं का कहना है कि किसान आंदोलन के दौरान जो उनसे वादे किए गए गए थे, वो अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं. इसके अलावा किसानों की राज्यों सरकारों से भी कुछ मांगें हैं, जिस पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी जा सकती है.