सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में अब छत्तीसगढ़ के किसान संगठन पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह के निवास का घेराव करेंगे।

तीनों कानूनों के खिलाफ और दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में छत्तीसगढ़ में भी किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।धमतरी के किसान खेती बचाओ यात्रा के नाम से गांव-गांव जाकर कृषि कानून के विरोध में किसानों को जागरूक कर रहे हैं। राष्ट्रीय किसान मोर्चा एवं राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में इस आंदोलन को समर्थन किया जा रहा है।

किसान मोर्चा के प्रवक्ता शत्रुहन साहू ने बताया कि किसान कृषि कानून की वापसी को लेकर धमतरी के ग्राम सारंगपुरी, खरेंगा, दर्री, परसूली सहित अनेकों गांव से हजारों किसान 12 जनवरी को धमतरी के विभिन्न गांव से निकलकर रायपुर के बूढ़ा तालाब पहुंचेंगे।
वहां से रैली के रूप में शास्त्री चौक से भगत सिंह चौक व तेलीबांधा से वीआईपी रोड होते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं डॉ रमन सिंह के रायपुर स्थित निवास का घेराव करेंगे और कृषि कानून की वापसी सहित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम डॉ रमन सिंह को सौंपा जाएगा।