अजायरविंद नामदेव,शहडोल। एमपी में किसान परेशान है इसकी एक बानगी शहडोल जिले के अंतिम छोर जयसिहंगर – ब्यौहारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बराक्ष में देखने को मिल रहा है। जहां छापर नदी से ठेका कंपनी द्वारा नदी में मशीनों को उतारकर रेत की निकासी हो रही है। जिससे किसानों की खेती प्रभावित हो रही है। खेती बचाने के लिए पिछले 1 माह से ग्रामीण किसान खुले आसमान के नीचे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। जिला मुख्यालय से लेकर राजधानी भोपाल, विधायक से लेकर सांसद तक शिकायत कर मदद की गुहार लगा चुके किसान का गुस्सा अब फूट पड़ा है। अब वे उग्र आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। उनके इस मुहिम में आम आदमी पार्टी उनके समर्थन में आई है।

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बराक्ष के छापर नदी में संचालित रेत कंपनी का ठेका समाप्त कर रेत खदान बंद कराने को लेकर ग्रामीण किसान एक माह से खुले आसमान के नीचे विरोध जताकर आंदोलन कर रहे है। आंदोलन कर रहे ग्रामीण किसानों का आरोप है कि नदी में बड़ी बड़ी मशीन लगाकर ठेका कंपनी द्वारा रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रही है। जिससे उनके खेती पर सीधा असर पड़ रहा है। इसी बात को लेकर किसान पिछले एक माह से आंदोलन की राह पर है।

Read More : स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने पर नाराज हुए निगम आयुक्त, बोले- जिन्हें नेतागिरी करना है वो घर जाएं, मुझे सफाई चाहिए

इसके लिए किसान जिले के वरिष्ठ अधिकरियो से लेकर प्रदेश की राजधानी तक शिकायत कर मदद की गुहार लगा चुके है। इतना ही नही जनप्रतिनिधि विधायक सांसद से भी मंदद की गुहार लगा चुके लेकिन उनकी आज तक सुनवाई नही हुई। नतीजा आज एक माह को होने आया और आंदोलन अनवरत जारी है। किसानों के इस मुहिम में साथ देने के लिए आम आदमी पार्टी मैदान उतर आई और उनका समर्थन कर रही है। जानकारी संदीप शाह आम आदमी पार्टी यूथ प्रदेश अध्यक्ष  ने दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus