Union Minister Nitin Gadkari के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को अमृतसर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. नितिन गडकरी अमृतसर में सहकार भारती के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, जहां किसानों ने नारेबाजी कर उनका विरोध किया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में ले लिया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज अमृतसर पहुंचे और सहकार भारती के आठवें राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया. यह सम्मेलन पिछले दो दिनों से अमृतसर रेलवे स्टेशन के पास बी-ब्लॉक में आयोजित किया जा रहा था. इस बैठक का नेतृत्व सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर और राष्ट्रीय महासचिव डॉ. उदय जोशी ने किया. सम्मेलन में देशभर से 2500 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

सेवा की भावना पर जोर (Nitin Gadkari Amritsar Tour)

सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि पहली बार सेवा की भूमि अमृतसर पर सहकार भारती का राष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है. उन्होंने कहा कि सेवा भावना से प्रेरित होकर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को अधिक ऊर्जा और जागरूकता के साथ काम करना होगा.

योजनाओं पर विचार-विमर्श

दीनानाथ ठाकुर ने कहा कि 2021 में सहकारिता मंत्रालय की स्थापना के बाद देश में सहकारिता को नई पहचान और दिशा मिली है. सहकार भारती ने इस क्षेत्र में सबसे अधिक योगदान दिया है. तीन दिवसीय इस सम्मेलन में सहकार भारती की आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना पर चर्चा की जा रही है.