Farmers Protest: खन्नौरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत की खबर सामने आई है. जग्गा सिंह पिछले 10 महीने से अनशन कर रहे थे और अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए बार्डर पर कई किसानों के साथ थे. किसान की पहचान 80 साल के जग्गा सिंह के रूप में हुई है जो फरीदकोट का रहने वाला था. पिछले दिनों तबीयत खराब होने के बाद किसान को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतक किसान जग्गा सिंह को आज खन्नौर बॉर्डर पर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान अन्य किसानों में दुख की लहर देखने को मिली. पिछले 10 महीने से साथ रहते रहते सभी एक परिवार जैसे हो गए थे ऐसे में किसानों का दम तोड़ना अन्य साथियों के लिए बेहद दुखद रहा. किसान संगठनों ने अपने किसान साथी के निधन पर शोक जताया है.

Farmers Protest. श्रद्धांजलि देने के बाद किसान का उनके गांव गोदारा में अंतिम संस्कार किया जाएगा. मृतक किसान के 5 बेटे हैं और एक बेटी है. परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी की उनके पिता जी का शव गांव आयेगा वह साथ छोड़ दिए हैं.