Farmers Protest: मांगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) की गठित कमेटी के साथ बात करने से किसानों ने इंकार कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने (Samyukt Kisan Morcha) ने कहा कि हम सरकार से अब कोई बातचीत या समझौता नहीं करेंगे। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के आंदोलन के कारण पंजाब के शंभू और खनौरी सीमा पर मोर्चाबंदी के संदर्भ में हाईलेवल कमेटी का गठन किया था। एसकेएम उस आंदोलन का हिस्सा नहीं है।
इधर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ने एसकेएम (SKM) को किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 3 जनवरी को बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। कमेटी ने कहा कि आप अपनी मांगों के लेकर हमसे बात करने के लिए पहुंचे।
नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, खाद पर मिलेगी अब ज्यादा सब्सिडी- Fertilizer Subsidy
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान संगठनों ने पहले ही कमेटी से बात करने से मना कर दिया था। एसकेएम के मुताबिक मोर्चा न्यायालय के हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करता है क्योंकि किसान केंद्र सरकार के साथ नीतिगत मुद्दों पर लड़ रहे हैं, जहां न्यायालय की कोई भूमिका नहीं है।
26 नवंबर से हैं आमरण अनशन पर
बता दें कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाने के लिए डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर हैं। सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली कूच से रोके जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं।
4 जनवरी को बुलाई किसानों की महापंचायत
इधर किसानों ने खनौरी बॉर्डर पर 4 जनवरी को महापंचायत बुलाई है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि वो जरूरी संदेश किसानों को देना चाहते हैं. ये महापंचायत सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी. कहा जा रहा है कि इसमें पंजाब, हरियाणा के अलावा देश के अन्य राज्यों से भी किसानों पहुंच रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक