मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। नए कृषि कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। राजनांदगांव में इस नए कानून के विरोध में नेशनल हाईवे पर पर धरना प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया।
जिले से भर से बड़ी संख्या में किसान महाराष्ट्र की सीमा से लगे चिचोला में इकट्ठा हुए और कानून को किसान विरोधी बताते हुए जमकर प्रदर्शन किया। नाराज किसानों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नेशनल हाइवे में चक्काजाम तक कर दिया। चक्का जाम की वजह सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं।
इस दौरान किसानों ने कहा कि आगामी 26 और 27 नवंबर को दिल्ली पहुंचकर संसद का घेराव किया जाएगा। जिला किसान संघ के संयोजक सुदेश टीकम ने कहा कि जगह-जगह बैठक और सभा करके प्रतिरोध तैयार करेंगे। हर गांव से 2-3 किसान चंदा कर विरोध प्रदेर्शन करने दिल्ली कूच करेंगे।