Farmers Protest LIVE: शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर आज एक बार फिर संग्राम छिड़ गया है। हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से 101 किसान दोपहर 12 बजे दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हुए, लेकिन घग्गर नदी पर बने पुल पर उन्हें हरियाणा पुलिस (haryana police) ने रोक दिया। आधे घंटे तक पुलिस और किसानों में बहस हुई। इसके बाद किसानों ने जाली उखाड़ने की कोशिश की। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। साथ ही वाटर कैनन से पानी की बौछार की। आंसू गैस के गोले से कुछ किसान घायल हो गए हैं। उन्हें साथी किसान घायल किसानों को स्ट्रेचर पर उठाकर ले गए।
किसानों के आंदोलन को देखते हुए इस बीच हरियाणा सरकार (haryana government) ने अंबाला (Ambala) के कुछ इलाकों में 7 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए हैं।
इधर किसानों का आरोप है कि पुलिस रॉकेट लॉन्चर से बम-गोलियां चला रही है। घग्गर नदी का गंदा पानी प्रयोग किया जा रहा है। इससे पहले 2 बार हरियाणा पुलिस किसानों को बॉर्डर से खदेड़ चुकी है। हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट बैन 18 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। ये सेवाएं सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर रात 12 बजे तक बंद रहेंगी।
शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए किसानों के विरोध मार्च के फिर से शुरू होने से कुछ घंटे पहले, हरियाणा सरकार ने शनिवार को ‘सार्वजनिक शांति’ बनाए रखने के लिए अंबाला जिले के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को बंद कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह निलंबन 17 दिसंबर तक लागू रहेगा।
307 दिन से हड़ताल पर हैं किसान
बता दें कि पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर देश के किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। प्रदर्शन के 307वें दिन किसान केंद्र सरकार के साथ बातचीत की मांग पर अड़े हुए है।थ किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के नेता सरवन सिंह पंढेर ने इस मुद्दे से निपटने के सरकार के तरीके सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चुप रहने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियां आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही।
किसानों के समर्थन में बजरंग पूनिया
उधर, पहलवान बजरंग पूनिया का बयान भी सामने आया है। शंभू बॉर्डर रवाना होने से पहले बजरंग पूनिया ने “वन नेशन, वन इलेक्शन” पर बोलते हुए कहा, “देश में अगर वन नेशन, वन इलेक्शन की बात हो सकती है, तो वन नेशन, वन एमएसपी भी लागू होना चाहिए। बजरंग पूनिया ने कहा, “मैं पहले भी किसानों के साथ था, अब भी हूं और आगे भी किसानों के साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने सभी किसान संगठनों से एकजुट होकर आंदोलन को मजबूत करने की अपील की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक