खनौरी बॉर्डर। पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर में लगातार हालात खराब होते नजर आ रहे हैं. इस बीच खनौरी बार्डर पर किसान आंदोलन के दौरान घायल हुए प्रीतपाल को लेकर कई बड़े खुलासे सामने आए हैं. इसके अनुसार प्रीतपाल के साथ बहुत ही ज्यादा हिंसक रवैया किया गया है. इन्हें कई गंभीर चोट आई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चंडीगढ़ में गो यूनाइटेड सिख्स ने यहां तक कहा है कि प्रीतपाल को बोरी में बंद करके उससे मारपीट की गई, जिस कारण उसके चेहरे पर ही 5 फ्रैक्चर हो गए हैं. साथ ही चेहरे में घाव भी हैं. उसके शरीर में कई गंभीर चोट आई है. उसकी हालात इतनी खराब है कि वह पानी भी नहीं पी सकता.
इस संबंध में यूनाइटेड सिख्स ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में बताया गया है कि हाईकोर्ट के जरिए प्रीतपाल को रोहतक पीजीआई से चंडीगढ़ पीजीआई में वारंट अधिकारी के जरिए शिफ्ट करवाया गया है. इस मामले में 4 मार्च को सुनवाई होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक