सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। केंद्र सरकार के तीनों किसान विरोधी कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस कड़ी में बुधवार को किसान महासभा के बैनर तले किसान काला दिवस मनाते हुए अपने-अपने घरों के सामने विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

किसान पारस नाथ साहू ने कहा  कि हमारा हौसल पस्त नहीं हुआ है. मोदी सरकार के दमनकारी नीति और अड़ियल रवैया के विरोध में कड़कती ठंड, तेज गर्मी, बे मौसम बरसात में आंदोलन जारी रहा है, रहेगा, जब तक किसान हित में फैसला नहीं लिया जाएगा. आज अपने घर सामने काले झँडे लगाकर और हाथ में काला फीता बांध कर विरोध किया जा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के ही एक विंग भारतीय किसान संघ पर बुद्ध पूर्णिमा के नाम पर काला दिवस को असफल करने किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. यह बीजेपी – आरएसएस का षड्यंत्र है, जो किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. किसान संघ अपने प्रत्येक मोर्चे पर बुद्ध की जयंती भी मना रहा हैं.

इसे भी पढ़ें : प्रदेश में आज से देसी शराब दुकानें खुली, लेकिन विदेशी बंद, मंत्री लखमा बोले- गरीबों के हित में खोला गया…