अजय सुर्यवंशी, जशपुर। सब्जियों से लदे पिकअप को जब्त करने से नाराज किसानों ने तहसीलदार के बंगले के सामने सब्जियाँ फेंककर विरोध जताया. किसानों का आरोप है कि तहसीलदार ने उनसे पाँच हजार रुपयों की माँग की, और पैसे नहीं देने पर उन्होंने गाड़ी को जब्त कर लिया.
नाराज किसानों ने शनिवार को बगीचा तहसीलदार डॉ. टीडी मरकाम के बंगले के सामने खीरा, करेला समेत अन्य सब्जियां फेंककर उनकी खिलाफ कार्रवाई की माँग की. किसानों का आरोप है कि देर रात बगीचा से झारखंड के धनबाद जा रही सब्जियों से भरी पिकअप के ड्राइवर और क्लीनर से तहसीलदार ने पूछताछ करते हुए 5 हजार रुपयों की माँग की. पैसे नहीं देने पर तहसीलदार ने पिकअप को थाने में साथ मे ले जाकर थाने में खड़ा करने कहा, जिससे गुस्साएं व्यापारियों ने पिकअप को तहसीलदार के बंगले में खड़े कर बंगले के बाहर सब्जियां फेंक अपना विरोध दर्ज कराया.
इसे भी पढ़ें : ऑफ स्पिनर के परिवार के 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, पत्नी बोली…
किसानों का आरोप है कि कोरोनाकाल में सब्जियों के परिवहन को छूट दी गई है, उसके बावजूद तहसीलदार मनामानी पर उतारू हैं. किसानों ने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है, वहीं तहसीलदार ने किसानों के पैसा वसूले के आरोप का खण्डन किया है. डॉ. मरकाम का कहना है कि उन्होंने सब्जी परिवहन पर कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने कोरोना गाइड लाइन को तोड़कर उनके घर के सामने जुटे किसानों के खिलाफ कारवाई करने की बात कही है.
Read more : Corona Update: India Racing towards 4 lakh Count; 3,501 Deaths Recorded