टुकेश्वर लोधी, आरंग। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध और कृषि उपज में न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी लागू करने किसानों ने आरंग में रेल रोको आंदोलन किया. पुतला दहन के बाद किसानों के रेलवे स्टेशन मार्च को पुलिस ने रोक दिया, इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. अंत में किसानों ने राष्ट्रपति के नाम एएसपी, तहसीलदार और स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा.

किसानों ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और उद्योगपति अंबानी-अडानी के पुतले पर कालिख पोत कर पुतला फूंका. इसके बाद किसान रेल रोकने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने लगे, जिसे पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. अंत में किसानों ने एएसपी लखन पाटले, आरंग तहसीलदार नरेंद्र बंजारा और आरंग रेलवे स्टेशन मास्टर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन सौंपा.

किसान नेता द्वारिका साहू ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी और कृषि उपज में न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं देगी, तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा. किसान राष्ट्रीय नीति के अनुसार अलग-अलग तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करेगी. इस आंदोलन में रायपुर जिले के लगभग 500 किसान इकट्ठा हुए. इस दौरान पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ के लगभग 300 जवानों को तैनात किया गया था.