Farmers’ Protest: पंजाब-हरियाणा (Punjab-Haryana) के शंभू बार्डर पर किसान रविवार को दिल्ली (Delhi) चलों मार्च के लिए आगे बढ़े. किसानों के लिए फिलहाल दिल्ली दूर नजर आ रहा है. किसानों के जत्थे को रोकने पुलिस (Police) ने अनोखा अंदाज अपनाया. बार्डर पर दीवार बन कर खड़ी पुलिस ने पहले किसानों पर फूलों की बारिश की फिर आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस द्वारा छोड़े आंसू गैस के गोले से करीब 8-9 किसान घायल हो गए.
शंभू बार्डर पर किसानों के उपर किए फूलों की बारिश का वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पुलिस पर आरोप लगाया कि भोले-भाले किसानों को ट्रैप में फंसा कर हमला किया गया. फूलों की पंखुडियों की बारिश के दो मिनट बाद पुलिस ने गोले फेंके जिसमें 9 किसान घायल हुए है. घायल किसानों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है. इस बीच, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज जत्था वापस लेने का फैसला किया गया है और मीटिंग के बाद आगे का कार्यक्रम बताया जाएगा. 6 दिसंबर को भी किसानों के जत्थे पर पुलिस ने आंसू गैस के गोल छोड़े थे जिसमें कई किसान घायल हुए थे. जिसके बाद किसानों ने रविवार को दिल्ली कूच की चेतावनी दी थी.
महाविकास अघाड़ी में दारार, MVA से अलग हुई सपा, आदित्य ठाकरे बोले- समाजवार्दी पार्टी बीजेपी की बी-टीम
MSP की कानूनी गारंटी और कृषि कानूनों की वापसी की मांगो को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे है. किसान संगठन साफ कर चुके हैं कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो उनका आंदोलन और तेज हो सकता है. पुलिस का कहना है कि किसानों के पास आगे जाने की परमिशन नहीं है. इसलिए पुलिस ने किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोक लिया है. किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन के तहत आज हजारों किसान पंजाब और हरियाणा की सीमा से दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे.
संसद में एमएसपी पर बोले कृषि मंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में संसद में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के मुद्दे पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार MSP को कानूनी रूप से गारंटी देने के लिए प्रतिबद्ध है और यह किसानों के लाभ के लिए लागू किया जाएगा. यह ऐलान उन किसानों के लिए राहत का संकेत है, जो लंबे समय से MSP की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें