नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे किसानों के प्रदर्शन की वजह से बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ सड़क पर डीटीसी की बसों को खड़ी करने के साथ बैरिकेडिंग करने के अलावा कंटीली तारें लगा दी है. इन वजहों से दिल्ली आने-जाने वाले आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कृषि कानून के विरोध में दिल्‍ली-गाजीपुर बॉर्डर के अलावा सिंघु और टिकरी बार्डर पर किसानों का प्रदर्शन 65वें दिन भी जारी है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के जमावड़े को देखते हुए रातों-रात 12 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. एक व्यक्ति के समाचार एजेंसी से चर्चा में कहा कि दिल्ली से आ रहा हूं और कुंडली में काम करता हूं. पुलिस हमें जाने नहीं दे रही है. प्रदर्शन की वजह से हमारा नुकसान हो रहा है.