रायपुर। छत्तीसगढ़ मजदूर किसान संघ ने बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल में आज धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में राजधानी रायपुर, दुर्ग सहित आस-पास के जिलों से किसान पहुंचे थे. किसान सरकार से स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें और किसानों को एकमुश्त कर्जमाफी की मांग कर रहे हैं. धरना में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन सहित किसानों के कई संगठन छत्तीसगढ़ मजदूर किसान संघ के बैनर तले इकट्ठा हुए. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान किसानों ने केन्द्र और राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य की मौजूदा सरकारों ने चुनाव के वक्त किसानों से बोनस, समर्थन मूल्य सहित कई तरह के वादे किए थे लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया. इसके साथ ही किसान नेताओं ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के ऊपर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के नाम पर गुमराह करने का गंभीर आरोप लगाया है.
किसानों ने अपनी मांगों के बाबत राष्ट्रपति को पत्र लिख कर उनसे गुहार लगाई है. उन्होंने राष्ट्रपति से मार्च 2018 तक का किसानों का सभी कर्ज को एकमुश्त माफ करने के साथ ही स्वामीनाथन कमेटी की अनूशंसा को लागू किए जाने की मांग की है.