अमृतसर. लोकसभा चुनाव को लेकर जोरदार माहोल देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक कर के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के प्रयास करते नज़र आ रहे हैं, इस बार पंजाब और हरियाणा में चुनावी माहोल में किसानों की अहम भूमिका देखने को मिल रही है। इस सभी के बीच किसानों में कुछ उम्मीदवारों के नाम को लेकर खासा रोष देखने को मिल रहा है।
उम्मीदवार का नाम सामने आने के हाल ही में भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस का किसानों द्वारा जमकर विरोध किया गया तो वहीं आज अमृतसर में पूर्व आई.एफ.एस. आफिसर तरणजीत सिंह संधू का भी घेराव किया गया। इससे यह समझ आ गया की लोगों को यह उम्मीदवार बिलकुल भी नहीं जमे यही कारण है की इनको विरोध भी जमकर हुआ है।
इसी तरह अमृतसर के मजीठा में तरणजीत सिंह संधू चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, लेकिन इसकी सूचना मिलते ही किसानों ने उन्हें घेर लिया और उनके विरोध में जमकर नारेबाजी की है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि उन्होंने तरणजीत सिंह संधू को सीधी बातचीत का न्यौता दिया था, लेकिन वह नहीं आए और न ही किसी किसान संगठन से उन्होंने बातचीत की, यही कारण है को किसान उनसे काफी नाराज है।
- घर के बाहर खड़ी कार को मारी टक्कर: जमकर चले लाठी-डंडे, दौड़ा-दौड़ा कर की पिटाई, FIR दर्ज
- बर्थडे पार्टी, शराब और गैंगरेपः Birthday Party में नाबालिग को होटल ले गए 5 दोस्त, शराब पिलाने के बाद मदहोश हो गई तो बारी-बारी से किया Gang Rape
- संविधान को लेकर कांग्रेस और भाजपा पर बरसीं मायावती, ‘एक देश-एक चुनाव’ को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान…
- Bihar News: मणिपुर में बिहार के 2 प्रवासी मजदूरों की हत्या, जानें पूरा मामला
- काल के गाल में समाई जिंदगी: खाई में गिरी कार, पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल