चंडीगढ़। शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों की ओर से तीसरे दिन धरना दिए जाने के कारण अन्य राज्यों से पंजाब और जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे के मुताबिक, किसान आंदोलन के चलते 40 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी, जबकि 54 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. Read More – Lok Sabha Election 2024 : पंजाब में भाजपा ने 9 प्रत्याशियों का किया ऐलान, 4 में उम्मीदवारी तय नहीं, मालवा में BJP की बढ़ सकती है मुश्किलें
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा अपने 3 नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठा है. शंभू रेलवे स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण 382 ट्रेन प्रभावित हुई. इनमें 139 ट्रेनों को रद्द किया गया, जबकि 170 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया.
रेलवे की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 14502-03 कालका-मां वैष्णो देवी एक्सप्रेस, 14629-30 फिरोजपुर- चंडीगढ एक्सप्रेस, 14505 अमृतसर-नग्गल डैम, 04689 अंबाला से जालंधर, 04509 जाखल-लुधियाना पैसेंजर ट्रेन समेत कई ट्रेनें रद्द है.
अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि 5 किसान आंदोलन के कारण रूट डायवर्ट कर ट्रेनों को पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक पहुंचाया जा रहा.
वहीं शंभू रेलवे स्टेशन पर बीकेयू कांतिकारी प्रधान सुरजीत सिंह फूल और पंजाब किसान-मजदूर यूनियन के प्रधान सुखजीत सिंह ने जेल में बंद किसानों की रिहाई को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जींद में मीटिंग की जाएगी, जिसमें बड़ा फैसला लिया जाएगा. वहीं किसानों ने कहा कि वे पंजाब के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ का चैलेंज कबूल कर रहे हैं. 23 अप्रैल को चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में भाजपा नेताओं का इंतजार करेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक