कोंडागांव. बड़ेडोंगर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेश्वरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. कार्यक्रम में आदिवासी प्रतिनिधिनियों ने सीएम को सरगी माला पहनाकर स्वागत किया. छिंद पत्तों से बने गुलदस्ते भी भेंट किए. भेंट-मुलाकात में किसानों ने मक्का फैक्ट्री खोलने की मांग की इस पर सीएम ने आश्वासन दिया.

सीएम ने कहा भेंट-मुलाकात का उद्देश्य है कि मंत्रालय में बनी हितकारी योजनाएं आप सब तक पहुंच रही है या नहीं, ये जानना है. उन्होंने कहा ऋणमाफी और 2500 रुपए में धान खरीदी की जा रही है. इस साल भी 21 तारीख को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त डाल दी है. हमारी सरकार देश की पहली सरकार है, जो गोबर खरीद रही है और किसानों को पैसा मिल रहा है.


वनोपज से महिला समूह को हो रही आर्थिक आमदनी
जय मां पारबती समूह की फूलवती नाग ने मुख्यमंत्री को बताया कि इमली, कुटकी, रागी की खरीदी समर्थन मूल्य में की जा रही है. इससे अच्छा लाभ हो रहा है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इमली में 4.60 रुपए प्रति किलो कमीशन मिलेगा. फूलवती ने बताया कि 20 क्विंटल इमली खरीदी है तो मुख्यमंत्री ने कमीशन जोड़ कर बताया 9200 रुपए मिलेगा.

कर्जा माफ होने पर खरीदा ट्रैक्टर
भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किसान शंकर लाल शार्दूल ने बताया कि 5 लाख का कर्जा माफ हुआ है. वह दो तीन साल तक परेशान थे. कर्ज नहीं पटा पा रहे थे. कर्ज माफ हुआ तो दो 25 एचपी में महिंद्रा ट्रैक्टर खरीदा. शंकर शार्दूल की परिवार सहित कुल 45 एकड़ जमीन है, जहां पर वे परिवारिक व्यवसाय खेती करते हैं.

आमगांव में बिजली की मांग उठाई
भेंट-मुलाकात में किसानों ने मुख्यमंत्री से मक्का फैक्ट्री खोलने की मांग की. ग्राम पंचायत आमगांव में 39 किसानों ने बिजली की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द लगवाने का आश्वासन दिया है. किसान एडमू राम कोर्राम ने बताया कि उन्हें फसल बेचकर 21 हजार 4 सौ रुपए मिले हैं. पैसे से ट्रेक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं. वह अब धान के अलावा मक्का की भी फसल लेते हैं.

वनाधिकार पट्टा नहीं मिलने की शिकायत
मुख्यमंत्री द्वारा हाट बाजार क्लिनिक योजना के बारे में पूछे जाने पर आसमाती निवासी बांगोली ने बताया कि हाट बाजार क्लिनिक प्रत्येक सोमवार को बाजार में लगता है, जिसमें बीपी, शुगर, मलेरिया सब कुछ चेक होता है और दवाइयां भी निशुल्क मिलती है. भेंट-मुलाकात में कोरई पंचायत के ओबीसी वर्ग के निवासियों ने वनाधिकार पट्टा नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें नियमों की जानकारी दी और कलेक्टर को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

बड़ेडोंगर में सीएम ने की ये घोषणाएं
बड़ेडोंगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन किया जाएगा. बड़ेडोंगर में जिला सहकारी बैंक की शाखा, फरगांव के कोनगुड़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बड़ेडोंगर पर्यटन को बढ़ावा के लिए मंगल भगन का निर्माण करने की घोषणा की. इसके अलावा घोटियामुंडा चांदाबेड़ा मार्ग पर नाले में पुल निर्माण, बड़ेडोंगर के दंतेश्वरी मंदिर में अधूरे कार्य को पूरा करने, शंकरपुर, कुम्हार बड़गांव, पांडेआठगांव, चिंगनार, हिर्री, भंडार सिवनी, माझी आठगांव में नए स्कूल भवन व जैतपुरी से गिरोला मार्ग पर पुलिया निर्माण की घोषणा की. इसके अलावा मंदिर में प्रस्तावित नए विकास कार्यों की स्वीकृति दी.