MSP, कर्जमाफी और पेंशन की मांग को लेकर पिछले 9 महीने से पंजाब और हरियाणा के (शंभू) बॉर्डर पर डटे किसान अब रविवार को दिल्ली कूच करने की सरकार को चेतावनी दी है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा हम कृषि मंत्री से बात करना चाहते है. हरियाण पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद किसान नेताओं ने ऐलान कर कहा कि पहले केंद्र और राज्य के मंत्री बोलते थे कि किसान ट्रैक्टर पर आते हैं, लेकिन अब तो हम पैदल जा रहे थे, अगर हम दिल्ली जा सकते तो PM से जाकर सवाल पूछते. जिस तरीके से हम पर हमला हुआ, वो हमारी नैतिक जीत है. हम बातचीत के लिए तैयार हैं, पहले भी तैयार थे, हम केंद्र के कृषि मंत्री से बातचीत करना चाहते हैं.
Farmers Protest: किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, 6 किसान घायल
हरियाणा पुलिस के साथ टकराव के बाद KMM और SKM ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि पुलिस के साथ हुए टकराव में 8 लोग घायल हुए हैं और दो गंभीर रूप से घायल हैं. भारत सरकार ने हमें रोकने के लिए बल प्रयोग किया, हम निहत्थे थे. हमने अनुशासन के साथ 101 लोगों का अपना प्रतिनिधिमंडल भेजा. हमें पता था कि हम बैरिकेडिंग और व्यवस्थाओं को पार नहीं कर पाएंगे, लेकिन हमने अपना मार्च शुरू किया.
किसान नेताओं ने आगे कहा कि हम रविवार दोपहर 12 बजे के आसपास अपना मार्च शुरू करेंगे. हमने मार्च को आज और कल के लिए टाल दिया है, क्योंकि सरकार ने हमसे बातचीत के लिए संपर्क किया है. किसानों ने कहा जब भारतीय, विदेशी ताकतों से अनाज के लिए भीख मांगते थे, तब हमने कड़ी मेहनत कर और भारत को अनाज के लायक बनाया. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि हमारे साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें