सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। बे-मौसम प्राकृतिक आपदा के चलते खराब हुई किसानों की फसलों के मुआवजा को लेकर गरियाबंद जिले के किसान सड़कों पर उतरे हुए हैं. कल सोमवार से राजिम से पैदल सैकड़ों की संख्या में रवाना हुए किसान आज राजधानी रायपुर पहुंचे हैं. किसानों की ये रैली सीधे राजभवन पहुंची. जहां किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. गवर्नर से किसानों ने अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है. 10 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा.
रैली की शक्ल में राजभवन भवन पहुंचे सैकड़ों किसान कल दोपहर राजिम से निकले थे. रैली को सप्रे शाला मैदान के पास पुलिस द्वारा रोका गया. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने राजभवन पहुंचा. तकरीबन चार महीने से फसल भुगतान की मांग को लेकर राजिम, कुरूद और आस-पास के इलाके के किसान भटक रहे हैं. रबी फसल धान के भुगतान, 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग को लेकर किसान पैदल कूच कर रायपुर पहुंचे.
बता दें कि सोमवार को राजिम मंडी से किसानों की रैली निकली थी. रास्ते में पड़ने वाले गांवों के किसानों ने पदयात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत भी किया था. अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा ने भी किसानों का समर्थन किया.