अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले की कृषि उपज मंडी में किसानों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि सब्जी के ऊपर से सीधे आलू डालकर खाना परोसा जा रहा है। इस वीडियो ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

READ MORE: ग्वालियर जहरीला गैसकांड: मासूम वैभव और क्षमा की मौत के बाद जागा प्रशासन, 4 साल पुरानी अवैध दुकान सील, संचालक फरार 

किसान संगठनों ने इसे गरीब किसानों के साथ अन्याय बताया है। भीम आर्मी के संभाग संयोजक महेंद्र काशिव मेहरा ने जिला प्रशासन से तत्काल जांच की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो वे आंदोलन करेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन ने वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी है। दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ एफएसएसएआई मानकों व IPC की धारा 269 व 273 के तहत कार्रवाई हो सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H