जितेंद्र सिन्हा, राजिम. प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति फिंगेश्वर के धान खरीदी केंद्र में ढाई किलो ज्यादा धान की तौलाई करने से किसान आक्रोशित हो गए. किसानों को धोखे में रखकर समिति वाले ज्यादा धान तौल रहे थे. किसान को अचानक शंका होने पर तराजू की जगह इलेक्ट्रानिक मशीन से धान की तौलाई कराई गई. तब प्रति बारदाना दो से ढाई किलो ज्यादा धान तौलने का खुलासा हुआ. खून पसीने की कमाई में डाका डालते देख किसान समिति के प्रबंधकों पर बिफर पड़े. किसानों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की.
बुधवार को निर्धारित पाली अनुसार लालपुर और ग्राम सेन्दर का पारी था, जिसमें सभी किसानों की तरह धान बेचने मोन्दू यादव 44 कठ्ठा धान, सुखवंतीन (सियाराम) सिन्हा सेन्दर 200 कठ्ठा, बरसन पटेल 177 कठ्ठा सेन्दर और महेश यादव 43 कठ्ठा लालपुर, उमेश कुमार नेताम 245 कठ्ठा धान सेन्दर निवासी धान बेचने खरीदी केंद्र में पहुंचे. प्रतिदिन की तरह जब तराजू बाट में 40 किलो के हिसाब से धान की तौलाई की जा रही थी, तभी अचानक एक किसान ने देखा कि तौलाई कर रहे हेमाल 40 किलो से अधिक की तौलाई कर रहा है. यह देख किसान ने धान इलेक्ट्रॉनिक तराजू में तौला तो करीब 2 किलो अधिक निकला. यह देख किसानों के होश ही उड़ गए की खून पसीने की कमाई में किस तरह सेंध मारा जा रहा है.
शिकायत के बावजूद नोडल अधिकारी घूमते रहे
यह नजारा देख अन्य किसान आक्रोशित हो गए और किसान समिति प्रबंधक के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए हंगामा शुरू कर दिए. धान खरीदी केंद्र में बकायदा नोडल अधिकारी के रूप खिलेश्वर साहू को नियुक्त किया गया, लेकिन किसानों का कहना कि जब मामला उजागर हुआ तो किसान नोडल अधिकारी से संपर्क किये पर वे काफी देर से केंद्र में पहुंचे और समस्या सुनने के बजाए इधर-उधर घूमते रहे. जब मीडिया ने मामले में दखल दिया तब कही जाकर नोडल अधिकारी ने किसानों से चर्चा करते दिखे.
40 की जगह 42 किलो वजन मिला
मामले की जानकारी तत्काल जिला कलेक्टर श्याम धावड़े को दी गई. इसके बाद जिला कलेक्टर श्याम धावड़े कार्रवाई करने की बात कही. और मौके पर फिंगेश्वर नयाब तहसीलदार प्रेमु साहू पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. तहसीलदार ने तराजू बाट और इलेक्ट्रॉनिक तौल का जांच किया, जिसमें 40 किलो धान की जगह 42 किलो से अधिक का वजन मिला.
जानबूझकर कलेक्टर के आदेश की अवहेलना
पूरे प्रदेश सहित जिले में धान खरीदी जोरो पर है लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने जिला कलेक्टर श्याम धावड़े धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक तौल का उपयोग करने समितियों को निर्देश दिए हैं, लेकिन समिति अपनी मनमानी कर कलेक्टर के निर्देशों का अवहेलना कर अपनी मनमानी दिखाते हुए तराजू बाट से धान खरीदी कर रहे हैं. जबकि किसान इलेक्ट्रॉनिक तौल की मांग कर रहे हैं. तराजू बाट से धान की तौलाई में 40 किलो की जगह 42 किलो का वजन मिला जिसमें सीधा सीधा 2 किलो का धान घोटाला का उजागर हुआ है. इस पूरे मामले में प्रेमु साहू नायब तहसीलदार फिंगेश्वर ने प्रकरण में कृषकों का पंचनामा लेकर जांच प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को भेजकर उचित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिए हैं.