Punjab News. रेल रोको आंदोलन के तहत रविवार को किसानों ने करीब तीन घंटे ट्रेनों को रोके रखा. जिससे यात्रियों को परेशानी हुई. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष परमजीत सिंह भुल्ला और महासचिव कुलदीप सिंह बेगोवाल के नेतृत्व में संगठन ने किसानों और मजदूरों की मांगें दोहराई. साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों की किसान विरोधी मजदूर नीतियों का भी विरोध किया.
रेलवे ट्रैक पर लगाए मोर्चे के दौरान प्रांतीय नेता सविंदर सिंह चुताला, जगदीप सिंह जग्गी, कश्मीर सिंह फत्ता कुल्ला ने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन दौरान किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के मंच पर 29 जनवरी 2021 को भाजपा और आरएसएस नेता अनिल दोवास, प्रदीप खत्री की अगुवाई में हमला किया गया था. उसी के विरोध में शनिवार को टांडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को जाम किया गया है.
किसान संगठन ने सरकार से मांग की है कि किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के मंच पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दी जाए. दिल्ली किसान मोर्चे के शहीद किसानों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा, अजय मिश्रा टेनी को मंत्रालय से हटाया जाए और लखीमपुर खीरी के दोषियों को सजा दी जाए, किसानों का कर्ज माफ किया जाए और मजदूरों को माइक्रो फाइनैंस कंपनियों के शोषण से बचाए जाने की भी मांग की है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक