लक्ष्मीकांत बंसोड़,डौंडी । महामाया मार्ग पर आड़ेझर पंप हाऊस के पास कोटागांव आड़ेझर खैरवाही के किसान बोईरडिही जलाशय से पानी की मांग को लेकर पांचवी वार धरने पर बैठे हैं. पानी नहीं मिलने से नाराज किसान अब बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं. बोईरडिही बांध से किसानों को बीएसपी द्वारा खेतों के लिए पानी नहीं दिया जा रहा है. कई बार किसान कलेक्टर एसडीएम  को ज्ञापन सौप चुके हैं.

बता दें कि बोईरडीज जलाशय भिलाई इस्पात संयंत्र राजहरा माइँस प्रबंधन के अंतर्गत आता है जिसके लिए गांव के किसान बीएसपी से पानी की मांग कर चुके है. लेकिन प्रबंधन ने उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया. महामाया पुलिस और डौंडी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है. इस बार पानी की मांग पूरी नहीं हुई तो ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. ग्रामीणों से मिलने डौंडी तहसीलदार प्रतिभा ठाकरे मौके पर पहुंची है.

तहसीलदार डौंडी प्रतिभा ठाकरे ने बताया कि बीएसपी का बांध है बीएसपी वाले आ रहे है उसके बाद ही कोई कदम उठाया जायेगा.