संदीप शर्मा, विदिशा। । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में कृषि उपज मंडी में आय दिन चोरी से किसान परेशान हैं। जिसके बाद आज किसान ने अपनी समस्याओं को लेकर मंडी प्रबंधन के पास पहुंचे और मामले को लेकर उनसे शिकायत की। मामले को लेकर मंडी प्रबंधन ने जांच करने की बात कही है।

जबलपुर एयरपोर्ट हादसा: जांच के लिए मुंबई से आ रही स्पेशल टीम, उड्डयन मंत्रालय को सौंपेगी रिपोर्ट

मामला विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र का है। जहां मंडी में लगातार किसानों के अनाज चोरी होने के मामले सामने आ रहे है। पिछले दिनों भी ऐसा ही एक मामला सिरोंज मंडी से सामने आया था। जहां किसान रवि यादव अपनी उपज को बेचने कृषि मंडी सिरोंज आए थे, उन्होंने अपनी फसल तुलाई और फसल तौलते समय उन्होंने देखा कि हम्माल उनकी उपज में से प्रति कुंडल लगभग साढ़े चार किलो के आसपास तौल में गड़बड़ी हो रही है।

बालाघाट पहुंचे CM डॉ मोहन: इनामी नक्सली को मार गिराने वाले हॉकफोर्स के जांबाज सिपाहियों को देंगे अवार्ड

इसके बाद जब उन्होंने अपनी फसल दूसरे व्यापारी के पास तुलवाई, तो तौल में अंतर आया जिसकी शिकायत लेकर किसान मंडी प्रबंधन के पास पहुंचे। शिकायत मिलते ही मंडी प्रबंधन ने भी पंचनामा तैयार किया। इसके बाद किसान अपनी शिकायत लेकर थाने भी पहुंचा। थाने वालों ने किसान को यह कहकर लौटा दिया कि जब तक मंडी लिखकर नहीं देगी, तब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी। हालांकि मंडी प्रबंधन का कहना है कि जिन हमलों ने गड़बड़ की है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m