नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली निकाल रहे किसान पुलिस की तमाम व्यवस्थाओं को धत्ता बताते हुए लाल किले तक पहुंच गए, जहां उन्होंने किसान संगठन के साथ निशान साहिब का झंडा फहरा दिया. पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस कभी प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलते रही, तो कभी आंदोलनकारी आगे होते रहे.

बता दें कि किसान कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमा पर बीते दो महीने से डटे किसान संगठन 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली पर डटे हुए थे. दिल्ली पुलिस के साथ हुई चर्चा में किसान संगठनों को ट्रैक्टर रैली के लिए रुट तय किया गया था. लेकिन 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाले जाने के पहले ही सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बार्डर पर अफरा -तफरी का माहौल नजर आने लगा.

ट्रैक्टर रैली में शामिल लोगों तमाम बार्डर पर दिल्ली बैरिकेड्स को तोड़ते हुए सीधे दिल्ली में घुस आए. अलग-अलग जगहों से घुसकर सीधे लालकिले तक पहुंच गए, जहां एक निशान साहिब के साथ किसान संगठन का झंडा फहरा दिया.

https://twitter.com/DayanandSharma_/status/1353983327829516288