अभिषेक सेमर, तखतपुर। तखतपुर के एक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की कार्यशैली, व्यवहार कुशलता और ईमानदारी से क्षेत्र के किसान इतने प्रभावित हैं कि उनके स्थानांतरण की सूचना मिलते ही किसान नाखुश हो गए। इसके बाद स्थानांतरण रोकने की मांग को लेकर क्षेत्र के तीन अलग-अलग संगठनों ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं एसडीएम ने भी ज्ञापन को आगे बढ़ाकर जनता की मांग उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही है।

तखतपुर कृषक मित्र संघ, तखतपुर भारतीय किसान संघ और सरपंच संघ ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के स्थानांतरण को रोकने की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में संगठनों के सदस्यों ने मांग की है कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आशुतोष कुमार पात्रे का स्थानांतरण बलौदा बाजार जिले कर दिया गया है। बिना कोई शिकायत और गलती के उनका स्थानांतरण किया गया है। उनके स्थानांतरण से क्षेत्र के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आशुतोष पात्रे की पदस्थापना बेलपान में जरूर है, किंतु वे क्षेत्र के प्रत्येक किसान का सहयोग समान रूप से करते हैं। उनके सहयोगात्मक कार्यशैली से क्षेत्र के सभी कृषकों को शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ मिलता है। साथ ही किसानों को फसल से संबंधित उचित मार्गदर्शन भी मिलता है। क्षेत्र के कृषक अपनी समस्याएं लेकर सबसे पहले आशुतोष पात्रे के पास आते हैं। उनकी सलाह के बाद ही फिर अन्य किसी अधिकारी या कर्मचारी से संपर्क करते हैं। ऐसी परिस्थितियों में उनका अकारण ही स्थानांतरण किया जाना क्षेत्र के कृषकों के लिए हानिप्रद होगा।

वहीं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के स्थानांतरण रोके जाने के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भी कृषि मंत्री के नाम पत्र लिखा है। विजयपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने पत्र में लिखा है कि आशुतोष पात्रे द्वारा विगत वर्षों में क्षेत्रीय कृषकों के हित में किए गए उल्लेखनीय कार्य अत्यंत सराहनीय रहे हैं। उनकी कार्यशैली, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, कृषक संवाद तथा नवाचार आधारित कृषि गतिविधियों के कारण उनके कार्य क्षेत्र में कृषि विकास को नई दिशा मिली है। क्षेत्रीय कृषकों के साथ उनका समन्वय अत्यंत उत्कृष्ट रहा है, जिसके कारण योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हुआ है। उनके द्वारा किए गए विभागीय कार्यों में क्षेत्र के कृषक संतुष्ट हैं और उनके स्थानांतरण से कृषकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनों में गहरा असंतोष व्याप्त है। अतः यह स्थानांतरण क्षेत्रीय जनभावनाओं के प्रतिकूल व अनुचित प्रतीत होता है।

कृषक मित्र संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपते हुए प्रेम कुमार सिंगरौल ने कहा कि आशुतोष पात्रे इस क्षेत्र के कृषकों के लिए जरूरत बन गए हैं। उनका स्थानांतरण किसी साजिश के तहत किया गया है। उनसे वरिष्ठ तखतपुर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में पदस्थ हैं, जिनकी पदस्थापना 15 वर्ष से भी अधिक से है। उनका स्थानांतरण न करके केवल आशुतोष पात्रे का किया गया है। उनका स्थानांतरण निरस्त कर यथावत रखे जाने की मांग करते हैं। यदि मांग नहीं मानी जाती है तो हम कृषक मित्र संगठन, किसान संगठन मिलकर आंदोलन करेंगे।

इस मामले में डिप्टी डायरेक्टर पी. डी. हथेश्वर ने बताया कि यह स्थानांतरण प्रशासनिक है। मैं इस मामले में कुछ नहीं बता सकता हूँ। लेकिन जब पूछा गया कि क्या उस कृषि विस्तार अधिकारी की कोई शिकायत थी, तो जवाब आया कि अभी तक मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है और यह स्थानांतरण प्रशासनिक होने के कारण इस विषय में कोई जवाब नहीं दे पाऊंगा। जबकि तखतपुर क्षेत्र में कई सालों से पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी का स्थानांतरण नहीं होना भी कई सवालों को जन्म देता है कि प्रशासन के पास ऐसी क्या मजबूरी थी कि तखतपुर ब्लॉक में सिर्फ एक ही कृषि विस्तार अधिकारी का स्थानांतरण हुआ?

ज्ञापन सौंपने वालों में ईश्वर गहवई, कौशल कौशिक, रामबोल कौशिक, राजकुमार पांडेय, रवी कौशिक, प्रमोद शर्मा, उत्तरा कौशिक, प्रमोद कौशिक, श्यामसुंदर कश्यप, शिवकुमार, संतोष साहू सहित बड़ी संख्या में कृषक मित्र, सरपंच और किसान उपस्थित थे।