मनीष कुमार, बुरहानपुर। लगभग 20 दिनों से बिजली की समस्या से परेशान ग्राम पातोंडा के किसानों ने लालबाग बिजली दफ्तर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। जमीन पर बैठकर विरोध जताया। बिजली तार जल जाने के कारण गांव और खेतों में बिजली नहीं है, जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। 46 डिग्री के बीच बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान किसानों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

46 डिग्री में बिना बिजली के ग्रामीण

बड़ी संख्या में पहुंचे आक्रोशित किसान अधीक्षण यंत्री के कक्ष में धरने पर बैठ गए। समस्या हल होने तक नहीं उठने की जिद पर अड़े रहे। किसानों ने बताया कि पिछले 20 दिनों से गांव के बाहर लगी बिजली का केबल जलने से गांव में बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है। खेतों में पानी नहीं मिल पा रहा है, गांव के लोग गर्मी से हलकान है। 46 डिग्री तापमान में गांव के लोग बगैर बिजली के कैसे रह रहे यह समझ से परे है। हंगामा देख मौके पर लालबाग पुलिस भी पहुंची और किसानों को समझाइश देकर आंदोलन समाप्त करवाया। इस दौरान किसान ओमराज बाविस्कार, कैलाश बाबूराव पाटिल, दीपक महाजन आदि मौजूद थे।

समस्या का कर दिया समाधान

इस संबंध में अधीक्षण यंत्री विनोद मालवीय ने कहा कि कुछ दिन पूर्व किसी कारणवश केबल जल गई थी, किन्तु इस समस्या का समाधान आज तत्काल कर दिया जाएगा। लालबाग थाना टीआई अमित कुमार जादौन ने कहा ग्राम पातोंडा के किसान एअपनी समस्या लेकर एमपीईबी आए थे, अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया है कि समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

खबर का असर: सहायक सचिव ने प्याज भंडारण के नाम पर ऐंठे हजारों रुपए, जनपद CEO ने जारी किया नोटिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H