
शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. धान खरीदी नहीं किये जाने से नाराज किसानों ने बुधवार को गले में फांसी लगाकर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. किसानों ने बताया कि तखतपुर विधानसभा के लाखासार सोसायटी में हजारों क्विंटल धान पड़ा है. किसानों को टोकन देकर धान मंगाया गया था, लेकिन सोसायटी ले नहीं रही है. किसानों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर आत्महत्या की चेतावनी दी है.
किसान दिलीप शर्मा ने कहा कि उन्होंने जनवरी में धान बेचने के लिए टोकन लिया था. धान सोसायटी में रखा है लेकिन शासन ने अभी तक धान नहीं लिया है इसलिए कलेक्टर को चेतावनी देने आए हैं, अगर धान नहीं खरीदा गया तो आत्मदाह करेंगे. किसान नरेश कौशिक ने धान नहीं लेने पर कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है. लाखासार सोसायटी में 120 किसानों का धान जाम पड़ा है. ये उन किसानों का धान है जिन्होंने टोकन मिलने के बाद धान सोसायटी में पहुंचाया है.
डिप्टी कलेक्टर डिगेश्वर पटेल ने बताया कि किसानों ने धान नहीं खरीदे जाने की शिकायत की है, इसको शासन को भेजा जाएगा.