प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। धान बेचने के लिए टोकन नहीं कटने से परेशान लोहारा ब्लॉक के सैकड़ों किसानों ने आज तहसील कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का काफिला वहां से गुजर रहा था। किसानों की भीड़ और आक्रोश को देखकर डिप्टी सीएम ने मानवता और संवेदनशीलता दिखाते हुए अपना काफिला रुकवाया और जमीन पर बैठकर किसानों की समस्याएं सुनीं। वहीं किसानों की शिकायत पर उन्होंने मौके पर ही पटवारी को निलंबित करने का आदेश दिया।
किसानों ने आरोप लगाया कि धान उपार्जन केंद्रों में भारी अव्यवस्था है। खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग के साथ ही लोहारा ब्लॉक के दो पटवारियों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से शिकायत भी की। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तुरंत एक्शन लेते हुए कुरुवा में पदस्थ हल्का नम्बर 15 के पटवारी राजेश शर्मा को मौके पर ही निलंबित करने का आदेश दिया।


डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा – धान बेचने में किसानों को नहीं होगी कोई परेशानी
अधिकारियों ने डिप्टी सीएम के आदेश का पालन करते हुए वहीं पर निलंबन का आदेश निकाला और आदेश की कॉपी वहीं किसानों को दिखाया, जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन खत्म किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि धान बेचने में किसी भी किसान को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

