रायपुर. कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक टीएस सिंहदेव बाबा ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.चरणदास महंत के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आह्वान क्षेत्र के मतदाताओं से किया. सक्ती नगर में दोपहर 3 बजे  नंदेलीभांठा में हेलीकाप्टर से टीएस सिंहदेव पहुंचे. यहां उनका आतिशी स्वागत किया गया. इसके बाद आतिशबाजी करते हुए बाजे-गाजे के साथ टीएस सिंहदेव को खुली जीप में सवार कराया गया.

दूरदराज से आए हुए ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, नगर अध्यक्ष सहित ब्लाक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा खुले जीप में नंदेलीभांठा से रोड शो करते हुए कसेरपारा, राजापारा, बुधवारी बाजार, हास्पिटल चौक, कचहरी चौक होते हुये जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने रैली का समापन किया गया। यहां सभा स्थल पर पहुंचे सिंहदेव ने सबका अभिवादन किया व अपनी व्यस्तता बताते हुए सभी ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों से विलंब से आने के लिए खेद प्रकट किया. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कांग्रेस की सरकार बनाने में कांग्रेस का सहयोग करने और 20 नवंबर को होने वाले मतदान में कांग्रेस के पंजा छाप पर विधानसभा प्रत्याशी डॉ. चरणदास को भारी बहुमत से विजयी बनाकर जिताने का आह्वान किया.

टीएस सिंहदेव ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो केन्द्र में भी कांग्रेस की सरकार बनने की ताकत मिलेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा किसानों को कहा गया है कि सत्ता में आते ही 10 दिन के अंदर सभी किसानों का कर्ज माफ हो जायेगा परंतु मैं मंच के माध्यम से कह रहा हूं कि हम उतना दिन भी इंतजार नही करेगें और जैसे ही हमारी सरकार बनेगी तुरंत किसानों का कर्ज माफ हो जायेगा. उन्होंने बताया कि वे कई जगह सभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं जहां के किसानों द्वारा मुझसे कहा जा रहा है कि हम अपनी फसल मंडी में बेचने जा रहे है तो पहले धान खरीदी प्रभारियों द्वारा हमारे कर्ज का पैसा तुरंत काट लिया जा रहा है जिसके चलते हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तब मैने उनसे कहा कि किसानों का जो कर्ज भाजपा की सरकार काट लेती है, हम उस पैसा को भी वापस दिलाएंगे.

टीएस सिंहदेव ने कहा कि पहले हमारा छाप बैल जोडी छाप था और रमन सिंह का शासनकाल पन्द्रह वर्ष हो गया है और अब वो दिन आ गया है जब बूढ़े बैलों को हटाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पुलिस आज बहुत परेशान है, उन्हें भाजपा शासन द्वारा सायकिल के दर पर भत्ता प्रदान किया जा रहा है, लेकिन हमारे सत्ता में आते ही मोटर सायकिल के दर पर भत्ता दिया जायेगा.

पार्षद सहित 500 भाजपाइयों का कांग्रेस प्रवेश

आमसभा में टीएस सिंहदेव के समक्ष सक्ती के पार्षद एवं पार्षद पति, पंच सरपंच सहित आसपास के ग्रामीण जन सहित लगभग 500 भाजपा के कार्यकर्ता इस मंच के माध्यम से कांग्रेस में प्रवेश किये. इन सभी का पार्टी में स्वागत करते हुए सिंहदेव ने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि पूरे सक्ती विधानसभा के जनप्रतिनिधि भाजपा शासन से नाखुश हैं और उनके मध्य डॉ.चरणदास महंत के प्रत्याशी बनने पर खुशी की लहर है. इस कारण हर कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता प्रतिनिधि कांग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं.